नागौर. जिले में चार दिन के एक छोटे ब्रेक के बाद शुक्रवार को कोरोना ने एक बार फिर बड़ा अटैक किया है. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के 79 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि चार दिन से 20 से कम मरीज हर रोज मिल रहे थे. इसके चलते बीते कुछ दिन से चिकित्सा विभाग के साथ ही प्रशासन ने भी एकबारगी राहत महसूस की थी, लेकिन शुक्रवार को कोरोना वायरस के बड़े हमले ने एक बार फिर सबको चिंता में डाल दिया है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 79 नए मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 32 मरीज नागौर ब्लॉक में हैं, जबकि मेड़ता में 16 और कुचामन में 10 नए संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही लाडनूं में 6, मूंडवा में 5, मकराना में 4, जायल में 3, रियांबड़ी में 2 और डेगाना में एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है.
पढ़ें-बांसवाड़ा में निकाली गई 4 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च, लोगों को मास्क पहनने के लिए किया जागरूक
जिले में अब तक 5,036 लोग कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं, जिनमें से 49 लोगों की मौत हुई है. जबकि 4,346 मरीज स्वस्थ हुए हैं. हालांकि अभी भी जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के 641 सक्रिय मरीज हैं.
विभागीय आंकड़ों के हिसाब से जिले से अब तक 1,16,835 सैंपल जांच के लिए भिजवाए जा चुके हैं. इनमें से 5,036 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. फिलहाल जो 641 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. उनमें से 615 होम आइसोलेटेड हैं, जबकि 18 मरीज जिले के अस्पतालों में भर्ती हैं और 8 मरीजों को मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए रेफर किया गया है. जिले में कोरोना संक्रमण की दर 5.45 फीसदी और मृत्युदर 0.97 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 86.30 प्रतिशत है.