राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर जिले में कोरोना संक्रमण के 76 नए मामले, सक्रिय संक्रमितों के आंकड़े पहुंचे 800 के पार - rajasthan news

नागौर जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में मंगलवार को फिर अचानक उछाल आया है. जिले में कोरोना संक्रमण के 76 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,685 हो गया है. वहीं, सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 800 के पार पहुंच गई है.

राजस्थान न्यूज, nagore news, covid 19 cases
नागौर में सामने आए कोरोना के 76 नए मरीज

By

Published : Sep 29, 2020, 8:13 PM IST

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले पूरे सप्ताह में हर दिन 40-45 के आस-पास नए मरीज मिल रहे थे. जबकि मंगलवार को एक बार फिर 76 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. अब जिले में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,685 हो गई है. वहीं, सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या भी 800 से ऊपर पहुंच गई है. जबकि मंगलवार को 24 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 76 नए मरीज मिले हैं. जिनमें सबसे ज्यादा 23 मरीज डीडवाना में सामने आए हैं. मेड़ता में 20 और नागौर में 11 नए संक्रमित पाए गए हैं. इसी तरह लाडनूं और रियांबड़ी में 4-4, जायल में 7, परबतसर में 2, मूंडवा में 3 और कुचामन और मकराना में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है.

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हजार 685 हो गई है. इनमें से 46 मरीज दम तोड़ चुके हैं. जबकि 3 हजार 814 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिले में अभी भी 825 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं.

पढ़ें-नागौरः दूसरे चरण में मेड़ता-डीडवाना के 76 ग्राम पंचायतों में चुनाव...11 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील

विभागीय आंकड़े बताते हैं कि नागौर में सबसे ज्यादा 300 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. जबकि कुचामन में 27, मकराना में मेड़ता में 101, डीडवाना में 107, लाडनूं में 53, डेगाना में 44, जायल में 46, परबतसर में 29, मूंडवा में 38 और रियांबड़ी में 9 मरीज सक्रिय संक्रमित हैं. जिले में कोरोना संक्रमण की दर 5.07 फीसदी, मृत्युदर 0.98 फीसदी और रिकवरी रेट 81.41 फीसदी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details