नागौर. लॉकडाउन के बीच अपने परिजनों के इस दुनिया से जाने का दुख झेल रहे कई परिवार अपने मृत परिजनों की अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन भी नहीं कर पा रहे थे. ऐसे परिवारों के लिए रोडवेज की मोक्ष कलश स्पेशल निःशुल्क बस सेवा चल रही है. जिसके तहत किसी मृत व्यक्ति की अस्थियों के विसर्जन के लिए परिवार के दो व्यक्तियों को अस्थि कलश के साथ हरिद्वार की निःशुल्क यात्रा करवाई जा रही है.
इसके तहत रविवार को नागौर डिपो से दो बसें हरिद्वार के लिए रवाना हुई. इनमें 32 अस्थि कलश के साथ 64 यात्रियों को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया है. रोडवेज के नागौर डिपो मैनेजर गणेश शर्मा ने बताया कि इस खास बस सेवा के लिए पहले पंजीयन करवाना होता है. इसके बाद पंजीयन करवाने वाले लोगों के मोबाइल पर कॉल करके यात्रा की तारीख और समय बता दिया जाता है. यात्रा से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाती है और उन्हें सैनिटाइज किया जाता है. बसों को भी सैनिटाइज किया जाता है.