राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर : 6 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, जांच के लिए भेजे गए 81 सैंपल - Nagaur News

नागौर जिले में अब तक 14 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. शुक्रवार को 6 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद इन क्षेत्रों में कलेक्टर ने जीरो मोबिलिटी लागू करते हुए कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं जिले भर से 81 सैंपल अब तक भेजे जा चुके हैं. अब जयपुर में सैंपल का लोड होने की वजह से बीकानेर से सैंपल की रिपोर्ट आएगी.

नागौर कोरोना अपडेट, नागौर लॉकडाउन, Nagaur Lockdown, Nagaur Corona Update
नागौर में 6 पॉजिटिव मामले

By

Published : Apr 18, 2020, 12:49 AM IST

Updated : May 24, 2020, 12:45 PM IST

नागौर.जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहें है. शुक्रवार को लाडनूं से 4, परबतसर से 2 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले बासनी से 7 और लाडनूं इलाके में 1 मामले पहले ही सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव को लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई जारी है. नागौर जिले में राजकीय JLN अस्पताल नागौर सहित लाडनूं, डीडवाना, कुचामन के राजकीय अस्पताल में आईएलआई के मरीजों के सैंपल लेने का काम लगातार जारी है. शुक्रवार को दिन भर में कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए जिले भर में 81 जनों के सैंपल लिए गए हैं.

नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि कुचामन में 141, डीडवाना में 119, नागौर में 376, लाडनूं में 125, राजकीय अस्पताल में आई एल आई के मरीजों के 761 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं आईएलआई के 363 मरीजों की रिपोर्ट अब तक नेगेटिव आ चुकी है.

ये पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में 2 पॉजिटिव मरीजों की मौत, 92 नए केस के साथ कुल आंकड़ा पहुंचा 1229 पर

साथ ही कलेक्टर ने बताया कि नागौर जिले के सैंपल अब बीकानेर के राजकीय एसपी मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे जाएंगे. इसको लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मंजूरी मिल चुकी है. क्योंकि जयपुर और अजमेर में सैंपल अधिक होने की वजह से नागौर के सैंपल की रिपोर्ट लगातार देरी से मिल रही है.

ये पढ़ें:कोरोना का रैपिड टेस्ट करने वाला राजस्थान पहला राज्य: CM गहलोत

साथ ही बताया कि बासनी और परबतसर नगर पालिका क्षेत्र तहसील के गांव मुंडोता में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमित पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद आसपास क्षेत्र ने हेल्थ स्कैनिंग करवाने आईएलआई मरीजों के सैंपल लेने के निर्देश देते हुए 0 मोबिलिटी जोन घोषित करते हुए कर्फ्यू लगा दिया है. ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर मरीज से संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. नागौर जिला पुलिस की महिला कांस्टेबल के रिश्तेदार और उसकी ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर सैंपल लेने का काम जारी है.

Last Updated : May 24, 2020, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details