राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: 6 नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 605 पर, 88.9 प्रतिशत रिकवरी रेट

नागौर जिले में बुधवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिनमें से 5 प्रवासी हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संंख्या 605 हो गई है. हालांकि इसमें से 533 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. जिले की कोरोना रिकवरी रेट 88.9 प्रतिशत है. 12 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

nagaur corona update,  new corona patients in nagaur, नागौर में नए कोरोना मरीज
88.9 प्रतिशत रिकवरी रेट

By

Published : Jun 24, 2020, 10:26 PM IST

नागौर.जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या 605 हो गई है. वहीं नागौर जिले में अब तक 533 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले का कोरोना रिकवरी रेट 88.9 प्रतिशत है.

बता दें कि, बुधवार को पाए गए 6 कोरोना पॉजिटिवों में 5 मेड़ता कस्बे कस्बे से हैं, जो की प्रवासी हैं. वहीं एक मरीज डीडवाना का है. इन मरीजों का कोविड केयर सेंटर में इलाज शुरू कर दिया गया है. साथ ही इनके परिजनों और संपर्क में आने वाले लोगों की के सैंपल लेकर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. वही इन कोरोना संक्रमित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहां सैनिटाइजेशन की कार्रवाई की जा रही है.

ये पढ़ें:अजमेर में अभी भी फंसे हैं छत्तीसगढ़ के 1850 मजदूर, प्रशासन से घर जाने की लगाई गुहार

सीएमएचओ से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 21, 390 लोगों की सैंपलिंग की गई है. जिसमें 12, 696 प्रवासी हैं. इनमें से अब तक 605 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि 1049 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. शेष की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सीएमएचओ ने बताया कि औसतन 35 में से 1 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं नागौर जिले में अब सब्जी और फल विक्रेता, ठेला संचालक और मेडिकल स्टोर संचालकों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ये पढ़ें:नागौर: 48 दिन में टिड्डियों का 107 जगह हमला, ड्रोन की मदद से किया जा रहा नियंत्रित

बता दें कि जिले में 5 अप्रैल को पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया था, जिसके बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 605 हो गई है. जिसमें से 533 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. जबकि 12 लोगों को अब तक कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है, जो कि कुल पॉजिटिवों का 1.8 प्रतिशत है. वहीं नागौर में वर्तमान में 60 एक्टिव मरीजों का अस्पताल में उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details