राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूट लिए 6.60 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस - Nagaur Police News

नागौर के चितावा थाना इलाके में लूट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें बदमाशों ने बुजुर्ग दंपत्ति को एक कमरे में बंधक बनाकर 6 लाख 60 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सुजानपुरा में लूट की घटना ,  Loot incident in Sujanpura
बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूट लिए 6.60 लाख रुपए

By

Published : Dec 3, 2019, 7:31 PM IST

नागौर.जिले में चितावा थाना इलाके के सुजानपुरा में लूट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीती देर रात गाड़ी में आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. नकाबपोश युवकों ने बुजुर्ग दंपति को एक कमरे में बंधक बनाकर 6.60 लाख रुपए लूट लिए.

बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूट लिए 6.60 लाख रुपए

जानकारी के अनुसार नागौर जिले के चितावा थाना इलाके के सुजानपुरा गांव में घर मे सो रहे बुजुर्ग दंपति से मारपीट कर बदमाश घर में रखे 6 लाख 60 हजार रुपए लूटकर ले गए. बता दें कि लुटेरों ने घर में सो रहे बुजुर्ग अर्जुन राम और उनकी पत्नी तुलसी देवी को बंधक बनाकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर घर मे अलग-अलग जगह पर रखे 6 लाख 60 हजार रुपए लेकर भाग गए. वहीं, जाते समय बदमाश बाहर से घर का गेट बंद कर गए. बाद में बुजुर्ग ने पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा खुलवाया. यह वारदात सोमवार रात की है.

पढ़ें- राजधानी में गुंडाराज! मजदूरों पर जानलेवा हमलाकर वाहनों को किया आग के हवाले

वहीं, मंगलवार को पीड़ित दंपति चितावा थाने पहुंचे और मामले से जुड़ी रिपोर्ट दी. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चितावा थानाधिकारी प्रकाशचंद मीणा ने बताया कि घटना देर रात करीब 1 से 2 बजे बीच की है. घर में केवल बुजुर्ग दंपति रहते हैं, जिनके कोई संतान नहीं है. वहीं, पुलिस को जानकारी मिलने पर घटना स्थल का जायजा लिया तो पता चला कि 3 से 5 नकाबपोश बदमाश रात के समय गाड़ी से इनके घर पहुंचे थे.

थानाधिकारी ने बताया कि पास में कुछ लोहे की रॉड और अन्य सामान मौके पर मिला है।. दंपति के अनुसार हथियारबंद लुटेरों ने बंदूक दिखाकर उनको बंधक बनाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, संदिग्धों की तलाश में अलग-अलग टीमों का भी गठन किया गया है. बदमाशों का सुराग लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details