नागौर.जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी जारी है. शुक्रवार को भी जिले में कोरोना संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला भी हर दिन बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या अब जिले में 52 हो गई है, जबकि सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार 700 से ऊपर बनी हुई है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा 22 मरीज नागौर ब्लॉक में मिले हैं. जबकि मेड़ता ब्लॉक में 7, डीडवाना और रियांबड़ी ब्लॉक में 6-6, डेगाना और जायल ब्लॉक में 5-5, मूंडवा में 3 और परबतसर में 2 मरीज संक्रमित मिले हैं. हालांकि, शुक्रवार को 33 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. नागौर में अब तक कुल 5 हजार 534 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. इनमें से 52 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 हजार 708 मरीज स्वस्थ हुए हैं, लेकिन सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या अभी भी जिले में 774 है.