नागौर. जिले में कोरोना मरीजों का लगातार बढ़ता आंकड़ा और इसके चलते रोज हो रही मौत के कारण चिकित्सा विभाग के साथ ही अब आमजन भी चिंतित है. जिले में मंगलवार को शाम तक 52 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. साथ ही कोरोना की वजह से नागौर शहर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. इसके बाद कोरोना संक्रमण के कारण मौत का आंकड़ा बढ़कर 41 हो गया है. वहीं, जिले में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 2,070 पर पहुंच गया है.
पढ़ें:भीलवाड़ा SP ने किया नवाचार, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए शहर की मंडियों में लगवाई बैरिकेडिंग
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को सामने आए कोरोना मरीजों में 31 नागौर शहर के हैं. डीएसओ ऑफिस के 3 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मेड़ता में 5 कोरोना मरीज मिले हैं. ये पांचों एक बैंक के कर्मचारी हैं. इसके अलावा डीडवाना, कोलिया और जाखेली में कोरोना संक्रमण के 2-2 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, ताऊसर, भदवासी, जाजोलाई, लाडनूं, खुनखुना, गोविंदी, टोडास, नावां, कुचामन और सांजू में एक-एक मरीज कोरोना मरीज मिले हैं.