नागौर.मेड़ता शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 20 मेड़ता शहर के हैं. गुरुवार को भी मेड़ता सिटी में कोरोना संक्रमण के 37 मरीज मिले थे. सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या के लिहाज से भी मेड़ता जिले में पहले पायदान पर है. कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,447 हो गए हैं, जबकि सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या भी 676 है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 50 कोरोना संक्रमित मरीजों में 21 नागौर और 20 मेड़ता सिटी के हैं. वहीं डीडवाना में चार, कुचामन में दो मरीज संक्रमित मिले हैं. जबकि रियांबड़ी, परबतसर और मकराना में कोरोना संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आया है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,447 हो गई है. इनमें से 46 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 3,725 मरीज स्वस्थ हुए हैं. शुक्रवार को 91 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, फिर भी अभी जिले में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 676 है.