नागौर. जिले के डीडवाना में शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कैश काउंटर से पांच लाख रुपए की चोरी हो गई थी. जिस मामले में शनिवार को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस कुछ भी पता नहीं लगा पाई है.
एसबीआई बैंक में 5 लाख की चोरी दिनदहाड़े हुई इस बड़ी घटना को देखते हुए नागौर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक भी शनिवार को डीडवाना पंहुचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. उन्होंने बैंक जाने वाले सभी रास्तों पर स्थित दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले.
पढ़ेंःचिकित्सा विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में नागौर ब्लॉक अव्वल
एसपी पाठक ने शहर में भी पैदल घूमकर जायजा लिया और घटना से जुड़े तथ्यों की हर एंगल से जांच की. जांच के दौरान एसपी के साथ डीडवाना एएसपी नितेश आर्य, डीडवाना के वृताधिकारी गणेशाराम चौधरी और डीडवाना थानाधिकारी जगदीश मीणा भी मौजूद रहे. एसपी ने प्रथम दृष्टया आशंका जताई है कि इस वारदात में मध्यप्रदेश की शातिर गैंग का हाथ हो सकता है. फुटेज दुबारा देखने पर पता चलता है कि जिस किशोर ने इस वारदात को अंजाम दिया है उसके साथ मदद के लिए एक अन्युय युवक भी था. उस युवक की तस्वीर भी सीसीटीवी में दिखाई दे रही है.
पढ़ेंः नागौर: डीडवाना एसबीआई के कैश काउंटर से किशोर ने दिनदहाड़े चुराए 5 लाख रुपए, सीसीटीवी में कैद वारदात
पुलिस अब चोरों के हुलिए के आधार पर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. पुलिस संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर रही है. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में यह भी देखा जा रहा है कि चोरी के बाद चोर किस तरफ भागे. पुलिस का कहना है कि चार टीम लगी हुई है और जल्द वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा.