नागौर.जिले के खुनखुना थाना इलाके में 25 दिन पूर्व सर्राफा व्यापारी से हुई लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट के आरोपियों के कब्जे से बाइक के साथ एक अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस और लूट की वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइलों को जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार जिले के खुनखुना थाने मे बीते तीन दिसंबर को फिल्मी अंदाज में स्वर्णकार के साथ लाखों रुपए के गहनों की लूट हुई थी. साइबर विशेषज्ञों की मदद से आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने मामले से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मण्डूकरा के रहने वालें प्रार्थी मांगीलाल सोनी ने रिपोर्ट दी कि छोटी खाटू में स्थित स्वर्णकार की दुकान सें 3 दिसंबर को बाइक से शाम को छोटी खाटू से मण्डूकरा जा रहा था. जाजडीयो की ढाणी के पास तीन लोग मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए और ओवरटेक करते समय साइड से हेलमेट पर किसी भारी चीज से हमला कर दिया.
पढे़ं-धौलपुरः पुलिस और कुख्यात इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग में मुठभेड़, 60 राउंड फायरिंग
बाद में पिस्तौल दिखाकर जेवरात सोने की रखडी, चांदी के कड़ले और दुकान के हिसाब की डायरी वाला बैग छीन मौके से फरार हो गए. अपराध की गंभीरता को देखते हुए नागौर एसपी के निदेश पर डीडवाना ASP संजय गुप्ता पुलिस उप अधीक्षक गणेशाराम के सुपरीविजन में मामले का खुलासा जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए. थानाधिकारी ने बताया पीड़ित मांगीलाल सोनी की दुकान की तरफ आने जाने वाले रास्तों के सीटीटीवी फूटेज, टोल-नाके का रिकॉर्ड खंगाला गया.