नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पिछले सप्ताह में जहां हर दिन जिले में 80-90 कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे. वहीं, पिछले तीन दिन से यह आंकड़ा 35-50 मरीजों के बीच रहा है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 हजार 346 हो गई है. जबकि सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में 675 है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 26 मामले नागौर शहर के हैं, जबकि जायल में 6 नए मरीज मिले हैं. मूंडवा में 2 और डीडवाना में एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4 हजार 346 हो गई है. इनमें से 46 मरीजों की मौत की पुष्टि विभाग द्वारा की गई है. हालांकि, कुल संक्रमितों में से 3 हजार 625 मरीज स्वस्थ हुए हैं. फिर भी अभी जिले में 675 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं.