नागौर.जिले में सोमवार को 35 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ हो जाने और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ जाने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. नागौर जिले में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अब तक 15,092 सैंपल लिए हैं. जिनमें जिले का पॉजिटिव का आंकड़ा 456 तक जा पहुंचा है. वर्तमान में जिले में 187 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का उपचार जारी है.
नागौर के कोविड केयर सेंटर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप और ब्लॉक सीएमएचओ महेंद्र कुमार मीणा की टीम ने कोरोना वायरस के 23 मरीजों को स्वस्थ होने पर गुलाब के फूल और चॉकलेट देखकर डिस्चार्ज किया. वहीं नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से 7, परबतसर इलाके के 3 और डीडवाना क्षेत्र 2 के मरीजों को भी स्वस्थ होने पर गुलाब के फूल और चॉकलेट देखकर डिस्चार्ज किया गया है. उन्हें संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए भेजा गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि, जिले में 456 पॉजिटिव मरीज अब तक आए हैं. इनमें से 261 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 8 मरीजों की मौत हो चुकी है. बाकी के 187 एक्टिव केस का नागौर के विभिन्न कोविड-केयर सेंटर और चिकित्सालयों में इलाज जारी है.