राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: 35 पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने पर किया डिस्चार्ज, 187 एक्टिव केस

नागौर जिले में सोमवार को 35 पॉजिटव मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. उन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. वहीं इसके बाद अब जिले में 187 एक्टिव केस बचे हैं. जिल में अब तक 456 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. जिसमें से 261 मरीज ठीक हो चुके हैं और 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

nagaur news, corona patients discharged
नागौर: 35 पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने पर किया डिस्चार्ज

By

Published : Jun 1, 2020, 11:07 PM IST

नागौर.जिले में सोमवार को 35 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ हो जाने और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ जाने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. नागौर जिले में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अब तक 15,092 सैंपल लिए हैं. जिनमें जिले का पॉजिटिव का आंकड़ा 456 तक जा पहुंचा है. वर्तमान में जिले में 187 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का उपचार जारी है.

नागौर: 35 पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने पर किया डिस्चार्ज

नागौर के कोविड केयर सेंटर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप और ब्लॉक सीएमएचओ महेंद्र कुमार मीणा की टीम ने कोरोना वायरस के 23 मरीजों को स्वस्थ होने पर गुलाब के फूल और चॉकलेट देखकर डिस्चार्ज किया. वहीं नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से 7, परबतसर इलाके के 3 और डीडवाना क्षेत्र 2 के मरीजों को भी स्वस्थ होने पर गुलाब के फूल और चॉकलेट देखकर डिस्चार्ज किया गया है. उन्हें संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए भेजा गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि, जिले में 456 पॉजिटिव मरीज अब तक आए हैं. इनमें से 261 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 8 मरीजों की मौत हो चुकी है. बाकी के 187 एक्टिव केस का नागौर के विभिन्न कोविड-केयर सेंटर और चिकित्सालयों में इलाज जारी है.

ये पढ़ें:नागौर: किसानों को राहत देने के लिए फसली लोन की शुरुआत, 3 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण

उन्होंने बताया कि नागौर में बनाए गए कोविड-केयर सेंटर में पॉजिटिव मरीजों को घर जैसा माहौल दिया गया है. उनके लिए योग की व्यवस्था की गई है. मनोरंजन के साथ-साथ इम्यूनिटी बढ़ाने और न्यूट्रिशन बढ़ाने की कवायद भी लागू की गई है. ऐसे में घर जैसा माहौल मिलने के साथ मरीजों के स्वस्थ होने का समय कम दिनों में पूरा हो रहा है.

बता दें कि, नागौर जिले के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में 34, कुचामन में 62, कोविड-केयर में 72, डीडवाना में 14, मेड़ता में 1, जायल में 4 एक्टिव केस मरीजों का उपचार जारी है. वहीं बाहरी राज्यों से आए जिले के बासनी ग्राम पंचायत के 143 प्रवासी मजदूर, नागौर के 47 प्रवासी मजदूर लाडनू के 19 प्रवासी मजदूर, जायल के 17 प्रवासी मजदूर, रिया बड़ी इलाके के 21 प्रवासी मजदूर, परबतसर उपखंड के 20 प्रवासी मजदूर, डीडवाना उपखंड के 11 प्रवासी मजदूर, मूंडवा तहसील के 5 प्रवासी मजदूर, कुचामन के 4 प्रवासी, मजदूर डेगाना के 3 प्रवासी मजदूर, मकराना के 27 प्रवासी मजदूर, मेड़ता के 8 प्रवासी मजदूर अब तक पॉजिटिव आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details