नागौर.जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 29 हो गया है. अब तक जिले में कुल 1,515 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि रविवार को नागौर ब्लॉक में कोरोना वायरस से संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं. जबकि जायल में 1, रियां बड़ी में 3, परबतसर में 1, मूंडवा में 2, कुचामन में 1 और मकराना में 10 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 1 हजार 515 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1 हजार 244 की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है. जबकि सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में 243 हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. बता दें कि रेण की एक महिला ने अजमेर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 29 हो गया है.