राजस्थान

rajasthan

दुकानदार की मौत मामलाः 3 नामजद और 100 अन्य पर हत्या का मुकदमा दर्ज, परिजनों ने उठाया शव

By

Published : Nov 27, 2019, 7:21 PM IST

नागौर के छोटी खाटू गांव में एक दुकानदार की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में पुलिस ने 3 नामजद और 100 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके बाद परिजन मौके से शव उठाने के लिए राजी हुए.

दुकानदार की मौत मामला, Shopkeeper death case
दुकानदार की मौत मामला

नागौर. जिले के छोटी खाटू गांव में एक दुकानदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने बुधवार को तूल पकड़ लिया था. परिजनों ने भीड़ की ओर से हमले और हत्या का आरोप लगाते हुए मौके से शव उठाने से मना कर दिया था. वहीं, आखिरकार समझाइश के बाद परिजन शव लेने के लिए तैयार हो गए हैं.

दुकानदार की मौत मामला

फिलहाल, छोटी खाटू अस्पताल में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया जा रहा है. इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम खुनखुना थाना क्षेत्र के छोटी खाटू में एक व्यापारी पर 4 साल की मासूम से छेड़छाड़ को लेकर मामला दर्ज हुआ था. वहीं, उसका शव मंगलवार देर रात को छोटी खाटू गांव के एक सूने मकान में मिला था.

पढ़ें-नागौर के छोटी खाटू में दुकानदार का शव संदिग्ध हालत में मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव लेने से किया इनकार

मृतक के परिजनों का आरोप है कि समुदाय विशेष के लोगों ने उस पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और गांव में तनाव का माहौल हो गया. वहीं, व्यापार मंडल के आह्वान पर छोटी खाटू गांव पूरी तरह बंद रहा.

उधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए नागौर एसपी डॉ. विकास पाठक, डीडवाना एएसपी नितेश आर्य और डीडवाना वृत्ताधिकारी गणेशराम जाट मौके पर पहुंचे. आसपास के थाना क्षेत्रों का जाप्ता और क्यूआरटी के जवान भी मौके पर तैनात किए गए.

डीडवाना एएसपी नितेश आर्य ने बताया कि मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर 3 नामजद और 100 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद परिजन शव उठाने पर राजी हुए और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मंगलवार को दर्ज हुए छेड़छाड़ के मुकदमे और बुधवार को दर्ज हुए हत्या के मामले में गंभीरता से त्वरित जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details