राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते 3 सटोरिए गिरफ्तार - bookies arrested for betting on IPL matches

नागौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए IPL मैचों पर सट्‌टा लगा रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से करीब करीब 12 लाख रुपए का हिसाब मिला है.

सट्टा लगाते 3 सटोरिए गिरफ्तार,3 bookies arrested for betting
सट्टा लगाते 3 सटोरिए गिरफ्तार

By

Published : May 3, 2021, 1:35 PM IST

नागौर. जिला मुख्यालय स्थित सदर थाना पुलिस ने IPL क्रिकेट मैच पर सट्‌टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. थाना क्षेत्र ने एक घर में IPL के मैचों पर सट्‌टा लगा रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से करीब 12 लाख रुपए का हिसाब मिला है. वहीं मौके से 1 लैपटॉप, 18 मोबाइल, एलईडी, डीटीएच रिसीवर, छतरी और एक डायरी जब्त की हैं.

सट्टा लगाते 3 सटोरिए गिरफ्तार

सदर थाना प्रभारी नन्दकिशोर वर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना की पुष्टि होने पर सदर थाना पुलिस ने IPL क्रिकेट मैचों पर सट्‌टा लगा रहे लोगों पर कार्रवाई की है. जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ के निर्देशन में सदर पुलिस टीम की ओर से अमरपुरा में स्थित कायमखानी की ढाणी क्षेत्र के एक मकान में दबिश देते हुए कार्रवाई की गई.

कार्रवाई के दौरान इकबाल/सुगन खान निवासी बच्चा खाडा नागौर, अल्ताफ/पप्पू खान निवासी बच्चा खाडा, नागौर, सद्दाम हुसैन/कालू खान निवासी डुकोसी, नागौर को गिरफ्तार किया गया है. यहां एक घर से IPL के दिल्ली डेयरडेविल्स V/S पंजाब किंग्स के मैच पर पर सट्‌टा लगा रहे 3 सट्‌टेबाजों को पुलिस ने दबोचा. मौके से 12 लाख 37 हजार 90 रुपए सट्टे का हिसाब मिला है. इसके अलावा पकड़े गए युवकों से 3900 रुपए नकद, एक लैपटॉप, एक LED टीवी, 10 कीपेड मोबाइल, 8 एंड्रॉइड मोबाइल, कैलकुलेटर, हिसाब का एक रजिस्टर डायरी और सेटअप बॉक्स केबल सहित कई सारा सामान जब्त किया गया हैं.

पढ़ें-उदयपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन टैंक के लिए गुलाबचंद कटारिया ने स्वीकृत

सदर थाना पुलिस टीम ने अमरपुरा स्थित कायमखानियों की ढाणी में हबीब खान पुत्र इस्माइल खान के मकान पर छापा मारा. यहां से इकबाल उर्फ कूची पुत्र सुगन खान (28) निवासी बच्चा खेड़ा नागौर, अल्ताफ पुत्र पप्पू खान (18) निवासी बच्चा खेड़ा नागौर व सद्दाम हुसैन पुत्र कालू खान (21) डुकोसी को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने बताया कि पुलिस ने आईटी एक्ट, 420, 120 बी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कोतवाली SHO जितेंद्र सिंह को सुपुर्द की गई है, जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ के निर्देशन और नागौर CO विनोद सीपा के सुपरविजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details