नागौर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. जिलेभर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 28 मामले सामने आए हैं. इसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1785 हो गई है. जबकि अभी भी जिले में कोरोना संक्रमण के 278 सक्रिय मरीज हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को नागौर शहर से 10 नए मामले सामने आए हैं. जबकि मेड़ता सिटी से सटे हुए डांगावास गांव में कोरोना संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए हैं. मेड़ता शहर और आकेली ए गांव में भी 2-2 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा सरासनी, लाडनूं, मूंडवा, कुचामन और मेड़ता रोड में भी कोरोना संक्रमण का एक-एक मरीज मिला है.
पढ़ें-राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 54 हजार के पार...अब तक 810 मौतें
वहीं, मंगलवार को रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 46 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. इसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमण के 278 सक्रिय मरीज हैं, जबकि कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1785 हो गया है. हालांकि, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इनमें से 1472 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि अब तक जिले से 51 हजार सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं. इनमें से 45,951 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1785 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. अभी भी जिले के 3264 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. इनमें मंगलवार को भेजे गए 1056 सैंपल भी शामिल हैं. जिले में संक्रमण की दर 3.50 फीसदी, मृत्युदर 1.96 फीसदी और रिकवरी रेट 82.46 फीसदी है.
राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा
राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 620 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 54,290 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 810 लोगों की मौत हो चुकी है.