नागौर. जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान लगातार जारी है. जिले में चार लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बुधवार को 23 हजार लोगों को 160 टीकाकरण सेंटरों पर टीकाकरण किया गया है. इसके साथ ही टीकाकरण केंद्रों का अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित जिले भर के उपखंड अधिकारी और तहसीलदारों ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
नागौर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नागौर के जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार के निर्देशन में सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सीनियर सिटीजन जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक और 45 से 59 वर्ष तक के ऐसे व्यक्ति जो कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित है, उन्हें कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.
पढ़ें-भरतपुर में आदिवासी महिला से हथियार की नोक पर दुष्कर्म
अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कमार ने बताया कि डेगाना ब्लॉक के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हरसौर में चल रहे कोरोना टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया गया है. यहां उन्होंने टीकाकरण सत्र में आए हरसौर ग्राम पंचायत के सरपंच, उचित मूल्य के अनुज्ञापत्रधारी दुकानदार और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से चर्चा भी की.
डीडवाना के उपखण्ड अधिकारी हनुमान चौधरी ने राजकीय बांगड़ अस्पताल और राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोलिया, कुचामन के उपखण्ड अधिकारी बी.एल. चौधरी ने जिलिया तथा शिव गांव, नावां के उपखण्ड अधिकारी ब्रह्मलाल जाट ने विकास अधिकारी के साथ भगवानपुरा, मारोठ और लोहराना, डेगाना के उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी और बामना गांव के राजकीय चिकित्सा संस्थान में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया.
इसी प्रकार रियांबड़ी के उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार ने पादुखुर्द के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, लाडनूं के उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नागौर के तहसीलदार सुभाष चौधरी ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बासनी और मूंडवा के तहसीलदार पी.आर. पूनिया ने फिरोद और गाजू जगहों पर राजकीय चिकित्सा संस्थानों में आयोजित टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया. इनके अतिरिक्त जिले में अन्य जगहों पर उपखण्ड और तहसील स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स का निरीक्षण किया.
ADM मनोज कुमार ने बताया कि इस चरण में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नवीन गाइडलाइन के मुताबिक 60 वर्ष से अधिक आयु और 45 से 59 वर्ष तक की आयु के ऐसे व्यक्ति, जो कि गाइडलाइन में उल्लेखित बीमारियों से ग्रसित हैं, उन सभी का चयनित टीकाकरण अभियान में चयनित चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण किया जा रहा है. इस चरण के तहत राजकीय चिकित्सा संस्थानों में निशुल्क और निजी अस्पतालों में सशुल्क 250 रूपए की प्रति व्यक्ति की दर से टीकाकरण किया गया.
पढ़ें-अजमेर : इंदिरा रसोई के सरकारी विज्ञापन से CM अशोक गहलोत का फोटो गायब...कांग्रेस पार्षदों में नाराजगी
एडीएम मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेषन अभियान के तीसरे चरण के 17 वें दिन मंगलवार को जिले में 160 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए. स्वास्थ्य भवन में आईटी टीम देर शाम तक डाटा अपडेशन में लगी रही. टीकाकरण अभियान में जनप्रतिनिधि भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.