नागौर. जिले में बढ़ता कोरोना वायरस का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी क्रम में रविवार को भी 20 नए सामने आए है, जिससे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. इसके बाद से ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जुड़े अधिकारी बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं.
वहीं, इन आंकड़ों के आने के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले में नागौर ने शतक लगा दिया है, जिसमें सबसे बड़ा आंकड़ा जिले के बासनी का है. बासनी में अकेले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार हो गई है. वहीं, जिले में कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए अब तक कुल 2135 मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 1581 लोगों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, 556 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है.