नागौर. जिले के कुचेरा थाना इलाके में मजदूरों से भरी अचानक पिकअप पलटने के कारण दो महिलाओं की मौत और 23 लोग घायल हो गए. इनमें से 6 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नागौर से जोधपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कूचेरा अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कुछ घायलों का नागौर के जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है.
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी श्वेता धनखड़, जिला परिषद CEO जवाहर चौधरी, SDM अमित चौधरी, नागौर तहसीलदार सुभाष चंद, नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा ने नागौर के जेएलएन के वार्ड में भर्ती घायलों का हाल जाना. मरीजों के स्वास्थ्य संम्बधी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेराम महेरिया, पीएमओ नागौर ने बताई कूचेरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है.
पढ़ें-मनोहर अपहरण मामला: राज्य सरकार ने CBI से की मामले के जांच की अनुशंसा