राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में कोरोना के 18 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 325 - राजस्थान की खबर

नागौर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,725 हो गया है.

corona positive found in nagore,गौर में मिले कोरोना पॉजिटिव
नागौर में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 9, 2020, 8:54 PM IST

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 1,725 हो गया है, जबकि जिले में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या भी 325 हो गई है.

चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि रविवार को नागौर जिले में कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 10 नागौर शहर के हैं, जबकि बोडिंद खुर्द, चावंडिया कलां, मोडी खुर्द, बीठवालिया में कोरोना संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया है. इसी तरह मूंडवा और कितलसर में दो-दो मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं.

आंकड़े बताते हैं कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,725 हो गई है, जबकि अभी जिले में कोरोना संक्रमण के 325 सक्रिय मामले हैं. कोरोना संक्रमण के चलते अब तक जिले में 34 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

पढ़ेंःSpecial: कोरोना से जंग में योग और आत्मशक्ति बन रही ढाल, संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर लौट रहे घर

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में अब तक 48 हजार 974 सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं. इनमें से 1,725 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 44 हजार 428 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी भी 2 हजार 839 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. इनमें आज भेजे गए 2 हजार 839 सैंपल भी शामिल हैं. नागौर जिले में संक्रमण की दर 3.52 फीसदी, मृत्यु दर 1.97 फीसदी और रिकवरी रेट 81.45 फीसदी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details