नागौर. जिले के 350 से अधिक पेट्रोल पंप संचालकों की सांकेतिक हड़ताल के चलते शनिवार को पेट्रोल-डीजल की बिक्री नहीं हो रही है. इस कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. शहर के पेट्रोल पंपों पर डीजल-पेट्रोल विक्रय नहीं होने से दोपहिया-चौपहिया वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
जिले में संचालित 350 से अधिक पेट्रोल पंपों पर हड़ताल शुरू होने से पहले देर रात्रि तक वाहन मालिकों-चालको ने अधिक से अधिक पेट्रोल-डीजल खरीद की. दरअसल, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को जिलेभर के सभी पेट्रोल पंप सुबह 6 से रात्रि 12 बजे तक पूर्णत: बंद है.
इस दौरान पेट्रोल, डीजल और ऑयल की खरीद और बिक्री नहीं हो रही है. जिलाध्यक्ष मदनलाल चौधरी ने बताया कि राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में शनिवार को सांकेतिक हड़ताल पर पेट्रोल पंप बंद रखे गए है. नागौर और पास के क्षेत्र में 16 पंप है. शहर के भीतर स्थित पंपों पर रोजाना पेट्रोल की खपत 2 हजार से 2200 लीटर प्रतिदिन की है.