राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में बुधवार को मिले 17 नए कोरोना मरीज, 213 पर पहुंचा आंकड़ा

प्रवासी मजदूरों की आवाजाही के बीच नागौर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़े हैं. जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 213 हो गए हैं. जिले में अब तक 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

Corona Positive Patients, नागौर न्यूज़
नागौर में बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा

By

Published : May 20, 2020, 1:05 PM IST

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को जिले में 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से 16 मरीज बासनी गांव के हैं और एक रियांबड़ी इलाके का है.

जिले में मंगलवार को भी कोरोना संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, अब यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 213 हो गया है. हालांकि, इनमें से 126 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं.

पढ़ें:100 करोड़ की 80 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त, बुधवार से JDA शुरू करेगा ये सेवाएं

वहीं, जिले के एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की जयपुर में उपचार के दौरान मौत हुई है. डेगाना इलाके के लूनियास गांव के रहने वाले ये बुजुर्ग अस्थमा से भी पीड़ित थे. बुजुर्ग 9 मई को अपने बेटे के साथ महाराष्ट्र से अपने गांव आए थे. इनमें 12 मई को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इनके साथ ही इनका बेटा भी कोरोना संक्रमित पाया गया था. हालांकि बेटे की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

नागौर में बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा
नागौर में अब तक लिए गए 9342 सैंपलसीएमएचओ ऑफिस के आंकड़े बताते हैं कि जिलेभर में अब तक 9342 सैंपल लिए गए हैं. इसमें से 8146 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 213 हो गई है. कोरोना संक्रमित पाए गए 126 मरीज स्वस्थ्य होकर भी लौटे हैं, जबकि इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details