नागौर. नागौर और पाली जिले के प्रवासी मजदूरों को लेकर नागौर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मंगलवार को जिले के बेसरोली रेलवे स्टेशन के पास करीब 150 मजदूर उतरकर भाग गए. इसकी जानकारी मिलने पर रेलवे के साथ ही पुलिस और प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.
मकराना से प्रशासनिक अधिकारी और मकराना, परबतसर और गच्छीपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में ग्रामीणों ने मजदूरों को घेरकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले किया.
मजदूरों की हुई स्क्रिनिंग पढ़ेंःकरौली: मंत्री रमेश मीणा की कोरोना वायरस को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक
जानकारी के अनुसार, मुम्बई के बांद्रा स्टेशन से चली ट्रेन में नागौर के अलावा पाली जिले के भी कई मजदूर घर लौट रहे थे. इसमें आने वाले नागौर जिले के यात्रियों को नागौर रेलवे स्टेशन पर उतारा जाना था. यहां मेडिकल जांच के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन करना था. लेकिन जब यह ट्रेन क्रॉसिंग के लिए बेसरोली स्टेशन पर रुकी तो आसपास के रहने वाले करीब 150 मजदूर वहीं उतरकर अपने घरों के लिए रवाना हो गए.
इसकी जानकारी मिलने पर रेलवे के अधिकारियों के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया. मकराना एसडीएम सिराज अली जैदी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. मकराना, परबतसर और गच्छीपुरा थाने का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा और ट्रेन से उतरकर भागे मजदूरों की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद इन मजदूरों को ग्रामीणों की मदद से वापस पकड़ा गया.
पढ़ेंःबूंदी में 50 डिग्री पहुंचा तापमान, नगर परिषद ने करवाया सड़कों पर पानी का छिड़काव
प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि जो भी मजदूर बेसरोली स्टेशन पर ट्रेन से उतरे थे. वे उसी इलाके के रहने वाले थे. इसलिए जैसे ही ट्रेन बेसरोली स्टेशन पर रुकी. वह वहां उतर गए.