नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 8 नागौर ब्लॉक के हैं. नागौर शहर में बीते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखा गया था. इसके बाद कोरोना संक्रमण के मामलों का लगातार बढ़ता ग्राफ कुछ कम हुआ है, लेकिन अभी भी नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के जो 14 नए मरीज मंगलवार को मिले हैं. उनमें आठ नागौर ब्लॉक के हैं. जबकि जायल ब्लॉक में 2 और डीडवाना ब्लॉक में कोरोना संक्रमण के 4 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 2,358 हो गया है. हालांकि, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 1,920 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, लेकिन अभी भी जिले में कोरोना संक्रमण के 396 सक्रिय मरीज हैं. जबकि कोरोना संक्रमण के कारण 42 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.