राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः 11 केवी का बिजली तार टूटकर घरेलू एल टी लाइन पर गिरा, तेज विस्फोट के साथ बिजली सेवा हुई ठप - नागौर की खबर

नागौर के बड़ी खाटू थाना इलाके के कचरास गांव में आज सुबह 11 केवी का बिजली तार टूटकर घरेलू एल टी लाइन पर गिर गया. जिससे गांव में तेज धमाका हुआ और लोगों के घरों के अधितर बिजली के उपकरण जल गए. पूरे गांव के लोगों ने जमा होकर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया और इस हादसे में हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है.

नागौर की खबर, nagaure news
11 केवी का बिजली तार टूटकर घरेलू एल टी लाइन पर गिरा

By

Published : Jan 20, 2021, 5:38 PM IST

नागौर.जिले के बड़ी खाटू थाना इलाके के कचरास गांव में बुधवार सुबह तेज विस्फोट हुआ. जिसके बाद देखते ही देखते पूरे गांव की लाइनें जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों ने पता किया तो जानकारी मिली कि 11 केवी का बिजली तार टूटकर घरेलू एल टी लाइन पर गिर गया था. दोनों लाईन एक दूसरे से सम्पर्क में आते ही विस्फोट हुआ.

पढ़ेंःपाली: धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

विस्फोट इतना तेज और इतना खतरनाक था कि पूरे गांव के लोगों का दिल दहल गया. बिजली के तार टूटकर नीचे गिर गए. जमीन में भी करंट दौड़ने की बात सामने आई. सबसे बड़ा नुकसान तो ये हुआ कि हर घर में बिजली के लगभग सभी उपकरण जल गए. गांव के लोगो के लाखों रुपए के विद्युत के उपकरण जलने से ग्रामीणों में आक्रोश छा गया. इस मामले में करंट से एक मवेशी की मौत भी हो गई.

विस्फोट के बाद भी गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि ये पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार हुआ है. कई बार विद्युत विभाग को इसके बारे में बताया गया है. लोगों ने बताया कि बिजली के कई खंभे टूटे हुए हैं तो कई जगह तार बेतरतीब तरीके से स्थापित है, लेकिन प्रशासन ने आज तक किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया. जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ता है.

पढ़ेंःदीपावली पर चंबल नदी में मिला था शव, 2 महीने बाद खुलासा...हत्या करने के बाद पति ने ही नदी में फेंका था शव

पूरे गांव के लोगों ने जमा होकर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया और इस हादसे में हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है. साथ ही पूरे गांव में बिजली की एल टी लाईन नई लगवाने की मांग भी ग्रामीण कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details