नागौर.प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने, मरीजों को समुचित उपचार और अधिक बेहतर मुहैया करवाने तथा मृत्युदर को न्यूनतम करने के उद्देश्य से कोविड स्वास्थ्य सहायक लगाए जाएंगे. इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने दी. मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि कोविड स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती पूर्णयता अस्थाई रूप से 31 जुलाई 2021 तक नागरिक सुरक्षा विभाग की भांति की जानी प्रस्तावित है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 25 मई की शाम छह बजे रखी गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि अस्थाई तौर पर भर्ती किए जा रहे इन कोविड स्वास्थ्य सहायकों को जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर, ऑक्सीजन मेंटर तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग ड्राइव, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा ग्राम पंचायतों में कोविड-19 को लेकर चल रहे घर-घर सर्वे में आमजन को जागरूक करने तथा मेडिसिन किट वितरण के कार्य में लगाया जाएगा.