राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में 1 हजार 691 कोविड स्वास्थ्य सहायकों की होगी अस्थाई भर्ती - कोरोना वायरस न्यूज

नागौर में कोरोना वायरस को लकेर 1 हजार 691 कोविड स्वास्थ्य सहायकों की अस्थाई भर्ती होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 25 मई की शाम छह बजे रखी गई है.

Nagaur news, covid health assistants
नागौर में 1 हजार 691 कोविड स्वास्थ्य सहायकों की होगी अस्थाई भर्ती

By

Published : May 21, 2021, 5:48 AM IST

नागौर.प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने, मरीजों को समुचित उपचार और अधिक बेहतर मुहैया करवाने तथा मृत्युदर को न्यूनतम करने के उद्देश्य से कोविड स्वास्थ्य सहायक लगाए जाएंगे. इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने दी. मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि कोविड स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती पूर्णयता अस्थाई रूप से 31 जुलाई 2021 तक नागरिक सुरक्षा विभाग की भांति की जानी प्रस्तावित है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 25 मई की शाम छह बजे रखी गई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि अस्थाई तौर पर भर्ती किए जा रहे इन कोविड स्वास्थ्य सहायकों को जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर, ऑक्सीजन मेंटर तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग ड्राइव, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा ग्राम पंचायतों में कोविड-19 को लेकर चल रहे घर-घर सर्वे में आमजन को जागरूक करने तथा मेडिसिन किट वितरण के कार्य में लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें-नशे का कारोबार! तस्कर के घर से 2 किलो अफीम, 144 किलो डोडा और 15 लाख रुपए बरामद

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि कोविड स्वास्थ्य सहायक के पद पर अस्थाई चयन के लिए न्यूनतम योग्यता सीनियर सैकेण्डरी और जीएनएम/बीएससी नर्सिंग एवं आरएनसी से पंजीकृत की अनिवार्यता तथा नियोजन में स्थानीय अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता का प्रतिशत एवं तकनीकी योग्यता का प्रतिशत के आधार पर मेरिट बनाकर चयन किया जाएगा. कोविड स्वास्थ्य सहायक से दिनांक 31 जुलाई 2021 तक ही कार्य लिया जाएगा. यदि स्थानीय आशार्थियों की संख्या जिले के लिए आबंटित कोविड स्वास्थ्य सहायक की संख्या से कम होने पर अन्य जिलों के आशार्थियों का मेरिट के अनुसार नियोजन किया जाएगा. सीएमएचओ डाॅ. महिया ने कोविड स्वास्थ्य सहायक को 7900 मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details