कोटा.जेईई-एडवांस परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए. ऐसे में कोटा ने एक बार फिर इस रिजल्ट में अपनी जगह बनाई है. कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे युवराज सिंह शेखावत ने जेईई एडवांस में 476वीं रैंक हासिल की है.
स्टूडेंट युवराज सिंह शेखावत ने बताया कि कोचिंग में जो नोट्स दिए जाते थे. उनको बार-बार पढ़ते रहना चाहिए. 6 से 8 घंटे लगातार पढ़ाई करते रहना चाहिए. युवराज ने बताया कि लॉकडाउन के समय जैसे-जैसे मुझे टाइम मिलता गया, उसी प्रकार पढ़ाई करता रहा. उन्होंने कहा कि मेरी रुचि स्पोर्ट्स में भी है और आगे सीएस की तैयारी करूंगा और इंजीनियर बनना चाहता हूं.
युवराज के पिता कान सिंह सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में गार्ड की जॉब पर है. उन्होंने बताया कि यह मेरा सपना था कि मेरा बेटा इंजीनियर बने. उनका कहना है कि ड्यूटी से आते-जाते में अपने बेटे को मोटिवेट करता रहता था. जिससे उसमें आत्मविश्वास जगा रहे.