कोटा.शहर के न्यू जवाहर नगर इलाके में होली के चौक के नजदीक हुड़दंग मचा रहे युवकों पर महिलाओं से छेड़खानी के आरोप लगे हैं. युवकों की ओर से वहां पर खड़ी (youths broke the glass of vehicles) गाड़ियों में तोड़फोड़ करने और पथराव करने की शिकायत भी पुलिस को मिली है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है.
स्थानीय पार्षद समेत अन्य लोगों ने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी है. मोहल्ले वासियों का कहना है कि वह उनमें से एक दो युवकों को ही जानते हैं. जबकि इनकी संख्या करीब 50 थी. मोहल्ले वासियों ने पुलिस को युवकों के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं. न्यू जवाहर नगर होली का चौक निवासी विनोद जांगिड़ ने बताया कि वे परिजनों, मोहल्ले वासियों व मित्रों के साथ डीजे पर नाच गाकर होली मना रहे थे. दोपहर करीब 12 बजे 50 से अधिक 18 से 20 साल के युवकों का झुंड मोटरसाइकिल व स्कूटी पर वहां से निकला. युवकों का ग्रुप नाच गा रही महिलाओं से छेड़खानी करने लगा. जब इन युवकों को रोका गया, तब इन्होंने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.