कोटा.कमिश्नरेट की तर्ज पर कोटा पुलिस भी पुलिस मित्र बनाएगी. कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए पुलिस मित्र अपराध और दंगे रोकने के साथ-साथ लोगों को जागरुक भी करेंगे. लोगों को नशे की प्रवृत्ति और साइबर अपराधों की ठगी से बचाने के लिए भी जागरूकता का काम पुलिस मित्र करेंगी. इसके अलावा जिस भी व्यक्ति को पुलिस मित्र बनाया जाएगा उसके मोबाइल पर संदेश आ जाएगा. इसके बाद में उसे पुलिस मित्र को किस तरह से कम्युनिटी पुलिसिंग में मदद करनी है. वहीं उसको क्या-क्या काम करने है, इसकी भी जानकारी दी जाएगी.
धार्मिक जुलूस और यातायात व्यवस्था भी संभालेंगे
पुलिस को शहर में कानून व्यवस्था संभालने के साथ-साथ शहर में होने वाले आयोजनों की जिम्मेदारी भी संभालनी होती है. यातायात व्यवस्था में भी कई बार आयोजनों के चलते बदलाव होते हैं ऐसे में पुलिस पर भारी दबाव रहता है अब पुलिस अपने इन युवा मित्रों के जरिए शहर में निकलने वाले जुलूस और सामाजिक धार्मिक आयोजनों में सहयोग लेगी.
रात्रि गश्त और जागरूकता अभियान में सहयोग भी
पुलिस मित्रों को अपराध की रोकथाम व जागरूकता, अभियान यातायात सहायता, जागरूकता अतिक्रमण, बाल दुर्व्यवहार अन्य असामाजिक गतिविधियों के संबंधित जागरूकता के कार्यक्रम में सहयोग. मानव व महिला अधिकार, साइबर क्राइम व बैंक की ठगी जागरूकता, एंटी नारकोटिक्स अभियान सभा, वंचित और कमजोर के अधिकारों के लिए अभियान, धार्मिक जुलूस, मेला व उत्सवों में सहयोग, अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गस्त के साथ सोशल मीडिया के विषयों में सहयोग का काम करना होगा.