कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में नगर निगम के सफाई कर्मचारी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पड़ोस में रहने वाले बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया है. युवक की छाती में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
कोटा में युवक की गोली मारकर हत्या, अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा - kota news
कोटा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. वहीं एसपी डॉ. विकास पाठक ने घटना के बाद से ही पूरे शहर भर में सख्त नाकेबंदी करवा दी है.
घटना के बाद परिजन युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे. जानकारी के मुताबिक झाड़ू बस्ती निवासी जितेंद्र नगर निगम में सफाई कर्मी के तौर पर तैनात है. उसका पड़ोस में रहने वाले अन्य लोगों से पहले से विवाद चल रहा है. इस विवाद के चलते आपस में मुकदमे भी पहले दर्ज हुए हैं. पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोस में रहने वाले कुछ बदमाशों ने जीतू उर्फ जितेंद्र को घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
पढ़ेंःचूरूः सादुलपुर पुलिस 14 हजार 800 लीटर अवैध डीजल किया जब्त, कीमत 15 लाख रुपए
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले परिजन युवक को लेकर अस्पताल चले गए. पुलिस उप अधीक्षक राजेश का कहना है कि अभी परिजनों ने एफआईआर नहीं दी है. ऐसे में यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हमलावर कितने लोग थे. परिजनों की रिपोर्ट के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि अवैध रूप से शराब बेचने का विवाद था. लेकिन पुलिस अभी कुछ स्पष्ट नहीं कर रही है. घटना के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थे. शहर एसपी डॉ. विकास पाठक ने घटना के बाद शहरभर में नाकाबंदी करने के निर्देश दिए हैं.