राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में युवक की हत्या, सुनसान जगह पर मिली चेहरा कुचली हुई लाश - Kota Crime News

कोटा के उद्योग नगर थाना इलाके में शनिवार को एक युवक का शव (Youth murdered in Kota) पड़ा हुआ मिला. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. युवक का शव किसी पत्थर से कुचला हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Youth murdered in Kota
कोटा में युवक की हत्या

By

Published : Mar 5, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Mar 5, 2022, 7:46 PM IST

कोटा.शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में शनिवार को सुनसान जगह पर एक युवक का शव (Youth murdered in Kota) पड़ा हुआ मिला. युवक के सिर पर गंभीर चोट भी है. ऐसे में पुलिस हत्या का प्रकरण मानकर इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. मामले में मृतक युवक की पहचान उजागर नहीं हो, इसीलिए उसके चेहरे को कुचला जाना भी सामने आ रहा है. घटना डीसीएम फैक्ट्री के नजदीक स्थित तारबाड़े की है.

घटना की सूचना पर पुलिस के आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड भी पहुंचे हैं. पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया है.

पढ़ें- बेटा ही निकला कातिल, पहले पिता को शराब पिलाई...फिर घोंट दिया गला

कोटा एसपी केसर सिंह शेखावत के अनुसार मल्टीमेटल के सामने सुनसान जगह पर स्थानीय लोगों ने एक शव पड़ा हुआ देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस का मानना है कि युवक को किसी ने पत्थर की टाइल से मारकर घायल किया है और उसने बाद में दम तोड़ दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस एक-दो दिन से गुमशुदा लोगों के रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है, जिससे मृतक का शिनाख्त हो सके.

श्याम उर्फ मडिया के रूप में हुई पहचानःमृतक युवक की पहचान शव मिलने के 4 घंटे के भीतर पुलिस ने की है. मृतक युवक 40 वर्षीय श्याम उर्फ मडिया है. जिसका खुद का कोई परिवार नहीं है. लेकिन उसके भाई और भतीजे प्रेम नगर द्वितीय में रहते हैं. बीते 10 साल से श्याम का उसके भाई के घर आना जाना नहीं था. श्याम डीसीएम श्रीराम रेयंस में ही गाड़ियों को लोडिंग अनलोडिंग के काम में जुटा था. यहां से जो मजदूरी उसे मिल रही थी, उससे शराब का सेवन करने का आदी था. पहचान होने के बाद पुलिस उसके शव का पोस्टमार्टम करवा रही है. मौके के हालात देखने पहुंचे एसपी केसर सिंह शेखावत का कहना है कि घटनास्थल के हालात देखने से लगता है कि पहले मजदूर के साथ किसी व्यक्ति ने शराब पी है. इसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया. मृतक मजदूर के शव को रजाई से ढककर हत्यारा मौके से फरार हो गया.

Last Updated : Mar 5, 2022, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details