राजस्थान

rajasthan

कोटा: हथियार बंद युवकों ने दुकानों में की तोड़फोड़

By

Published : Jun 26, 2020, 1:22 AM IST

शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके में गुरुवार शाम को मोटरसाइकिल सवार 15-20 युवकों ने शिवपुरा ओर महावीर नगर इलाकों में स्थित दुकानों में तोड़फोड़ की. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश वहां से फरार हो गए. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

Youth created uproar in Kota,  Kota Police News
कोटा में युवकों ने मचाया उत्पात

कोटा. शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके में गुरुवार शाम को मोटरसाइकिल सवार 15-20 युवकों ने शिवपुरा ओर महावीर नगर इलाकों में उत्पात मचाया. हथियार बंद युवकों ने दुकानों में तोड़फोड़ की. अचानक हुए इस हमले से लोग दहशत में आ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश वहां से फरार हो गए. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

कोटा में युवकों ने मचाया उत्पात

दादाबाड़ी थाने से पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और पुलिस उपाधीक्षक संजय शर्मा भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. उपाधीक्षक संजय शर्मा ने बताया कि 15 से 20 युवकों ने महावीर नगर और शिवपुरा में दुकानों में तोड़फोड़ करने की सूचना मिली थी. तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों की पहचान हो गई है. जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा.

पढ़ें:उदयपुर: मामूली विवाद में तलवारबाजी, पीड़ित पक्ष ने किया थाने का घेराव

दुकानदार धर्मेंद्र भाटिया ने बताया कि उनकी चाय की दुकान है. जहां पर अक्सर लोग बैठे रहते हैं. गुरुवार शाम को अचानक युवक आए और उन्होंने आते ही दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जिससे वह घबरा गए और दुकान में बैठे लोग एकदम से बाहर निकल कर भागे. उसके बाद युवक गाली-गलौज करते हुए आगे निकल गए.

पीड़ित दुकानदार महिला ने बताया कि 15 से 20 लड़के लाठी डंडों के साथ अचानक से दुकान पर आए और लाठियों ओर तलवारों से हमला कर दिया. बदमाशों ने दुकान का सारा सामान तहस-नहस कर दिया. इस तोड़फोड़ में काफी नुकसान हुआ है. वहीं पुलिस घटनाक्रम का आसपास क्षेत्र के वीडियो फुटेज भी खंगाल रही है जिसमें हमला करने वाले लोगों की शिनाख्त हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details