राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: चाकू की नोक पर युवक का अपहरण, कुकर्म का प्रयास - कोटा में युवक का अपहरण

कोटा में एक युवक का चाकू की नोक पर कुछ आरोपियों ने अपहरण कर लिया और उसके साथ 4 दिन तक मारपीट की. पीड़ित युवक को आरोपियों ने मानसिक प्रताड़ना देने के लिए जातिसूचक गालियां दी और उसके साथ कुकर्म करने का भी प्रयास किया. पुलिस में 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

youth kidnap in kota,  sexually abuse
कोटा में युवक का अपहरण

By

Published : Nov 19, 2020, 4:11 PM IST

कोटा. शहर के दादाबाड़ी में चाकू की नोक पर एक युवक का अपहरण कर उसके साथ कुकर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक को आरोपियों ने चार दिन तक बंधक बनाकर रखा और उसको मानसिक यातनाएं दी. आरोपियों की बहन और पीड़ित युवक के भाई का प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला...

11 नवंबर को युवक सीएडी चौराहे पर किसी काम से गया था. तभी पीछे से आरोपी आए और चाकू दिखाकर युवक का अपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट की. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे जातिसूचक गालियां दी और उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास भी किया. आरोपी युवक को चार दिन तक लोडिंग वाहन में शहर में घुमाते रहे.

पढ़ें:रिश्तों का कत्ल: बड़े ने छोटे भाई के सीने में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर ले ली जान

पीड़ित युवक ने आरोपियों के चंगुल से छुटने के बाद 15 नवंबर को दादाबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पीड़ित युवक के छोटे भाई का आरोपियों की बहन के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है. दोनों पहले भी घर छोड़कर भाग गए थे. जिसके बाद पुलिस ने लड़का और लड़की को खोजकर परिजनों के हवाले कर दिया था लेकिन दोनों 2 नवंबर को घर से फिर भाग गए. जिसके बाद लड़की के भाइयों और परिजनों ने लड़के के भाई को अगवा कर लिया और उसके साथ ज्यादती की और कुकर्म करने का प्रयास भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details