राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : चाकू की नोक पर युवक का अपहरण, टॉयलेट क्लीनर पिलाकर की हत्या, परिजनों के आधार पर पुलिस किया मामला दर्ज - Kota's latest Hindi news

कोटा के एमबीएस अस्पताल में किशनपुरा तकिया निवासी एक युवक की एमबीएस में उपचार के दौरान गुरूवार को मौत हो गई थी. जिसका शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. वहीं परिजनों के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कोटा की ताजा हिंदी खबरें, Youth dies in Kota
कोटा में युवक को टॉयलेट क्लीनर पिलाया, उपचार के दौरान मौत

By

Published : Apr 2, 2021, 10:53 PM IST

कोटा. किशनपुरा तकिया निवासी एक युवक की एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान गुरूवार देर शाम मौत हो गई. जिसका आज परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया गया.

गौरतलब है कि परिजनों के अनुसार युवक मंगलवार को नयापुरा से 2 बदमाशों ने चाकू की नोक पर अपहरण किया और करणी माता मंदिर थर्मल के पीछे ले जाकर मारपीट कर घायल कर दिया. उसे टॉयलेट क्लीनर पिलाकर मृत समझकर वो फरार हो गए. युवक जैसे तैसे घर आया और परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने घटना की सूचना पर भी कोई कार्रवाई नहीं की. कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने पहले मामला हत्या के प्रयास में दर्ज किया था अब हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे अभी तक युवक के अपहरण की पुष्टि नहीं हुई है इसलिए केस संदिग्ध है.

पुनाली थाना पुलिस के सीआई गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि परिजनों के रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा खुलासा होगा कि इसकी मौत कैसे हुई है इसकी जांच की जा रही.

पढ़ें-बानसूर में किसान महापंचायत, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- मोदी सरकार को अंबानी और अडानी चला रहे हैं

जानकारी के मुताबिक किशनपुरा तकिया निवासी मनोज कुमार लश्करी (36) होली के दिन अपने ससुराल कुन्हाड़ी थाने के नजदीक अंबेडकर कॉलोनी में गया था. जहां से वह होली के दूसरे दिन 30 मार्च को सुबह काम पर जाने को लेकर निकला. इसके बाद दोपहर में वह बाइक लेकर वह वापस अपने ससुराल पहुंचा. तब उसकी हालत बिगड़ी हुई थी और वह उल्टियां कर रहा था. इसके बाद उसके परिजन उसे एमबीएस अस्पताल ले गए, जहां पर उसका उपचार चल रहा था. गुरुवार देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसके बाद परिजनों ने अज्ञात लोगों पर केमिकल पिलाने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने एमबीएस मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड की ओर से शुक्रवार को मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details