राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: बंद पड़ी खदान में फिसलकर गिरने से युवक की मौत, रविवार को दोबारा होगा रेस्क्यू ऑपरेशन - rescue operation

कोटा के रामगंजमंडी में शनिवार को हादसा हुआ है. दरअसल, यहां पर बकरी चराने गया एक युवक बंद पड़ी खदान में गिर गया. खदान में गिरने से उसकी मौत हो गई. रात होने से रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया. कल यानी रविवार सुबह दोबारा मृतक युवक का रेस्क्यू किया जाएगा.

kota news  रामगंजमंडी न्यूज  कोटा न्यूज  खदान में गिरा युवक  रेस्क्यू ऑपरेशन  Ramganjmandi News  rescue operation  young man fell in mine
खदान में गिरने से युवक की मौत

By

Published : Jun 5, 2021, 11:00 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).रामगंजमंडी उपखंड के जुल्मी गांव में शनिवार को बंद पड़ी खदान के ऊपर बकरी चरा रहे युवक का खदान के ऊपर से पैर फिसलने से तकरीबन 80 फीट खदान में जा गिरा. खदान में भरे पानी में युवक की डूबने से मौत हो गई.

खदान में गिरने से युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक, मृतक बकरी चरवाहा विक्रम सिंह पिता इंद्र सिंह सुबह 10 बजे घर से बकरियों को चराने के लिए खदान की तरफ गया था. लेकिन युवक अधिक समय होने पर लौट कर नहीं आया तो परिजनों ने खदान के पास जाकर देखा तो खान में मृतक की चप्पल पानी में तैरती नजर आई. ऐसे में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर सुकेत थानाधिकारी रामपाल शर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. कुछ ही समय में घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें:महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोप अभ्यास के दौरान हादसा...एक सैनिक की मौत, दूसरा घायल

साथ ही पुलिस ने कोटा नगर निगम गोताखोर रेस्क्यू टीम को सूचना दी. ऐसे में कोटा से रेस्क्यू टीम घटना स्थल पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया. वहीं सुकेत थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया, जुल्मी ग्राम पंचायत क्षेत्र में बंद पड़ी खदान में एक युवक के गिर कर डूब जाने की सूचना मिली.

इस पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ प्रयास किया, फिर कोटा नगर निगम गोताखोरों की टीम को बुलाया. उनके दो घंटे प्रयास के बाद पानी की गहराई ने कोटा स्टोन पॉलिस होने और शाम पड़ने से गोताखोर ने रेस्क्यू ऑपरेशन बन्द कर दिया. रविवार सुबह फिर से गोताखोर शव को निकालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details