कोटा.शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते घर में ही पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और एमबीएस अस्पताल लेकर गई. जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को मोर्चरी में शिफ्ट कराया. रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया.
कोटा: अज्ञात कारणों के चलते युवक ने की आत्महत्या, परिवार के सहारे की लाठी टूटी - कोटा में आत्महत्या
कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में रहने वाले युवक ने शनिवार देर रात को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस अभी युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
विज्ञान नगर थाना अधिकारी ने बताया कि विज्ञान नगर निवासी छेल सिंह फोटोग्राफी का काम करता था. जिसने देर रात अपने घर में फंखे से झूलकर जीवनलीला समाप्त कर ली. रविवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. वहीं मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. जिससे पता नहीं चल पा रहा है कि उसने सुसाइड क्यों किया. पुलिस सुसाइड के कारणों का पता करने के लिए जांच कर रही है.
माता पिता का इकलौता बेटा
जानकारी के अनुसार छेल सिंह परिवार में दादा-दादी ओर माता-पिता का इकलौता बेटा बताया जा रहा है. घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी है. वहीं युवक फोटोग्राफी का कार्य भी करता था. विज्ञान नगर थाना पुलिस युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने में जुटी है.