कोटा. जिले के एक कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया (Suicide Case in Kota) है. बच्चे ने फ्लैट पर ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर (Youth commits suicide by hanging) ली. जिसकी जानकारी मकान मालिक ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को फांसी के फंदे से उतारा और मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है. परिजनों की आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी.
अनंतपुरा थाने के एएसआई राम सिंह ने बताया कि रविवार शाम को 5:00 बजे सूचना मिली की ओम एक्लेव के एक फ्लैक में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. तो फ्लैट में महाराष्ट्र के पुणे निवासी उमेश (19) पुत्र कैप्टन काशीनाथ ने पंखे से साफी से फंदा बनाकर लटका हुआ था. एएसआई राम सिंह ने बताया कि युवक ने शायद दोपहर में ही फांसी लगा ली होगी. शाम को चाय देने के लिए मकान मालिक 5:00 बजे पहुंचे थे, लेकिन युवक ने दरवाजा नहीं खोला. ऐसे में उन्हें शक हुआ और दरवाजे को तोड़ा गया है. फिर पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची.