राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Kota Crime News : हाईवे पर मिला युवक का शव, परिजनों ने दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट

कोटा जिले के नेशनल हाईवे 27 पर हैंगिग ब्रिज के पास कुन्हाड़ी थाना इलाके में सोमवार देर रात एक युवक का शव (Youth body found on National Highway) मिला. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.

Kota Crime News
मृतक युवक

By

Published : Jun 14, 2022, 5:09 PM IST

कोटा.जिले केनेशनल हाईवे 27 पर हैंगिंग ब्रिज के नजदीक कुन्हाड़ी थाना इलाके में सोमवार देर रात एक युवक का शव (Youth body found on National Highway) मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मृतक के शव के साथ में एक बाइक भी बरामद की थी. परिजनों ने हत्या की आंशका जताते हुए हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर चार नामजद लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृतक 38 वर्षीय विक्की घोड़ा बस्ती का रहने वाला था.

परिजनों का कहना है कि सोमवार शाम को विक्की का पड़ोस में ही रहने वाले कुछ तीन चार युवकों से झगड़ा हुआ था. विक्की बीते 1 साल से बस्ती में भी इन लोगों के डर के कारण नहीं जा रहा था. जिस पर परिजनों ने जवाहर नगर थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि हमला करने वाले एक आरोपी से पुलिस ने सांठगांठ की हुई है. हालांकि इस पूरे प्रकरण में संभावना जताई जा रही है कि विक्की का एक्सीडेंट भी हो गया. कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा का कहना है कि देर रात दुर्घटना की सूचना हमें मिली थी. मौके पर पहुंचे तब एंबुलेंस भी वहां पर खड़ी हुई थी, जिसके बाद शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया. परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है. जिसमें परिजनों की शिकायत पर चार नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

परिजनों ने शव को अस्पताल से उठाने से किया इंकार: मृतक के रिश्तेदार पड़ोसी और जानकार बड़ी संख्या में एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पहुंच गए. जहां पर उन्होंने शव उठाने से इनकार कर दिया. काफी देर तक गहमागहमी इस दौरान रही पुलिस अधीक्षक कालूराम वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. परिजनों से समझाइश की गई और जिस तरह की रिपोर्ट उन्होंने देंगे वैसा ही मुकदमा दर्ज करने की बात पुलिस ने कही. जिस पर परिजन मानें और करीब 1 से डेढ़ घंटे के बाद शव परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद सुपुर्द किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details