कोटा.कोटा उत्तर नगर निगम के पहले चरण का मतदान सुबह 7:30 से शुरू हुआ. लगातार युवा, बुजुर्ग और महिलाएं मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और अपना वोट डाल रहे हैं. दोपहर तक कोटा उत्तर में 38.75 फीसदी मतदान हुआ.
मुंम्बई से पहली बार मतदान करने आई पूजा
कोटा.कोटा उत्तर नगर निगम के पहले चरण का मतदान सुबह 7:30 से शुरू हुआ. लगातार युवा, बुजुर्ग और महिलाएं मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और अपना वोट डाल रहे हैं. दोपहर तक कोटा उत्तर में 38.75 फीसदी मतदान हुआ.
मुंम्बई से पहली बार मतदान करने आई पूजा
वार्ड 67 की युवा मतदाता पूजा पहली बार वोट डालने आई. पूजा वोट डालने के लिए मुंबई से आई. पूजा ने बताया कि वह मुंबई में पढ़ाई करती हैं और उसके माता-पिता कोटा में ही रहते हैं. उसने कहा कि शहर की सरकार ऐसी होनी चाहिए जो छोटे से छोटा विकास का काम करें और इलाके में साफ-सफाई की व्यवस्था रखें. वहीं मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की खासी भीड़ भी देखने को मिली.
पढ़ें:जोधपुर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
वोटिंग सेंटर पर परिवार की कई पीढ़ियां भी एक साथ वोट डालने आई. सभी मतदाताओं ने कहा कि वो एक ऐसे उम्मीदवार को चुनने आए हैं जो इलाके के विकास के लिए काम करे. साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी करे, सड़कों की मरम्मत करवाए. गुरुवार को प्रदेश की 3 नगर निगमों में वोटिंग हो रही है. जयपुर, जोधपुर और कोटा में दोपहर 1 बजे तक 38.75% मतदान हुआ. जोधपुर उत्तर में दोपहर 1 बजे तक 42.63 फीसदी, कोटा उत्तर में 38.91 फीसदी और जयपुर हेरिटेज में 37.08% मतदान हुआ.