कोटा. जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के खेड़ली काल्या गांव के एक युवक की खेत में काम करने के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार हंसराज पुत्र कालूलाल जाति गुर्जर शाम को करीब 6 बजे अपने खेत में पानी की मोटर पर बिजली से संबंधित काम कर रहा था.
कोटाः खेत में काम कर रहे युवक की करंट के चपेट में आने से मौत - electric shock न्यूज़
जिले के सुल्तानपुर थाना इलाके में एक युवक की करंट लगने से मौत का मामला सामने आय है. बताया जा रहा है कि मृत युवक खेत में काम कर रहा था, उसी दौरान करंट की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Kota news, working in field, electric shock, young man
पढ़ें-छात्र संघ चुनाव 2019ः ABVP ने घोषित किए प्रत्याशी...जाने किसको मिला टिकट
इसी दौरान अचानक उसे करंट लग गया, जिसकी सूचना पाकर पास ही के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे जहां से उन्होंने गंभीर हालत में युवक को सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक का शव इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है ओर मामले की जांच शुरू कर दी है.