राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में बाइक अड़ने के विवाद के बाद युवक की चाकू से वार कर हत्या

कोटा में गुरुवार देर रात बाइक अड़ने के विवाद को लेकर अज्ञात बदमाशों ने युवक की हत्या कर शव को मुख्य सड़क के पास नाले में फेंक दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतक की शिनाख्त प्रदीप पांचाल के रूप में हुई है, जो भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकर्ता भी है.

कोटा में भाजयुमो कार्यकर्ता की हत्या, man was killed by knifing in Kota

By

Published : Sep 20, 2019, 2:01 PM IST

कोटा. शहर में देर रात विज्ञान नगर इलाके में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने युवक की हत्या कर शव को मुख्य सड़क के पास नाले में फेंक दिया. मामला देर रात का बताया जा रहा है. मामले की सुचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली कि एक व्यक्ति लावारिस अवस्था में नाले में पड़ा हुआ है. जिसके बाद विज्ञान नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों के मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया.

कोटा में भाजयुमो कार्यकर्ता की हत्या

वहीं, मृतक की शिनाख्त प्रदीप पांचाल के रूप में हुई है, जो भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकर्ता भी है. पुलिस ने बताया कि युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है और शव को नाले में फेंका गया है. मृतक की पहचान प्रदीप पांचाल के रूप में हुए है. जो कॉलेज छात्र संघ चुनाव में भी काफी सक्रिय रहा था.

ये पढ़ें:कोटाः हॉस्टल में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, मची अफरा तफरी

भाजपा नेता हितेंद्र शर्मा हित्तू ने आरोप लगाया है कि बाइक दूसरी बाइक के अड़ने को लेकर हुए विवाद के चलते अज्ञात बदमाशों ने प्रदीप की हत्या कर दी. साथ ही कहा कि कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. वहीं, हत्या के समय मृतक के साथ एक अन्य युवक भी था, उस युवक से पुलिस पूछताछ भी कर रही है.

ये पढ़ें: कोटाः लड़की के साथ छेड़छाड़...4 के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

वहीं, पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही पुलिस ने हत्या के कारणों की अभी पुष्टी नहीं की है. वहीं, एसएफएल टीम मौके से तथ्य जुटाए रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, कोटा में चाकू से हमले की वारदात लगातार बढ़ रही है. पिछले कुछ समय में 3 हत्याएं चाकू से हमला कर की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details