राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पहले तालाब में कूदा फिर बीच में बनी छतरी को पकड़ खड़ा रहा युवक... गोताखोर टीम ने सकुशल निकाला बाहर - कोटा न्यूज

कोटा के किशोर सागर तालाब में सेवन वंडर के सामने एक युवक तालाब में कूद गया. जिसके बाद युवक तालाब के बीच में बन रही छतरी को पकड़ कर खड़ा रहा. सूचना पर नगर निगम की टीम ने रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाला.

Young man sprung in Kishore Sagar Lake, किशोर सागर तालाब में कूदा युवक, कोटा न्यूज, Kota News

By

Published : Aug 8, 2019, 7:48 PM IST

कोटा.शहर के किशोर सागर तालाब में सेवन वंडर के सामने एक युवक तालाब में कूद गया. जिसके बाद युवक तालाब के बीच मे बन रही छतरी को पकड़ कर खड़ा रहा. वहीं गश्त के दौरान जब पुलिस की नजर युवक पर पड़ी तो तुरंत नगर निगम की गोताखोर टीम को सूचित किया गया. जिसके बाद टीम ने युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

किशोर सागर तालाब में कूदा युवक, नगर निगम की गोताखोर टीम ने सकुशल निकाला

पढ़ें-विधानसभा के बजट सत्र में 18 विधायकों ने नहीं लगाए एक भी सवाल...पढे़ं पूरी खबर

नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रंगी ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने सूचना दी कि सेवन वंडर की जाली तोड़ कर एक युवक किशोर सागर तालाब में कूद गया है. और तालाब में बन रही छतरी का सहारा लेकर खड़ा है. जिस पर टीम ने उसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला. बता दें कि पूछताछ में युवक ने अपना नाम भगवानपुरा निवासी वीरम बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details