राजस्थान

rajasthan

Kota Murder Case : दिनदहाड़े युवक की नृशंस हत्या, बदमाशों ने नल के पाइप से पीट-पीटकर मार डाला

By

Published : Feb 25, 2022, 8:52 PM IST

कैथूनीपोल थाना इलाके में 5 बदमाशों ने एक युवक को नल के पाइप से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों ने इस मामले में एमबीएस अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

दिनदहाड़े युवक की नृशंस हत्या
दिनदहाड़े युवक की नृशंस हत्या

कोटा.शहर में दिनदहाड़े युवक की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. नल के पाइप से पीट-पीटकर युवक की हत्या की गई है. मृतक विक्की वाल्मीकि साबरमती कॉलोनी का निवासी था. उसे आज 5 बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

बताया जा रहा है कि विक्की वाल्मीकि की रंजिश चल रही थी. शुक्रवार को वह बाइक से जा रहा था. तभी दूसरे पक्ष के कुछ लोग रास्ते में मिल गए और उसे रोक लिया. बाइक को छोड़कर विक्की पैदल ही भागने लगा. आरोपी बदमाश विक्की के पीछे दौड़ गए. उन्होंने उसे सड़क पर ही दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

यह भी पढ़ें- बेखौफ बदमाशों का आतंक : भीलवाड़ा में दिनदहाड़े पिता-पुत्री से 7 लाख रुपये की लूट...

बदमाशों ने नल के पाइप से उस पर कई वार किए जिससे उसके चेहरे, सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं. घटना के बाद हत्या में शामिल बदमाश मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है. साथ ही फरार आरोपियों की तलाश भी शुरू की है.

यह भी पढ़ें- सिरफिरे आशिक की सनक: युवती ने मिलने से किया इनकार तो बाइक फूंक कर हुआ फरार

परिजनों ने किया अस्पताल और थाने के बाहर हंगामा : विक्की वाल्मीकि की मौत के बाद उसके परिजन भी आक्रोशित हो गए. उन्होंने एमबीएस अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान परिजनों ने मीडिया से भी कोई बात नहीं की. पुलिस से जुड़े आला अधिकारी घटनास्थल और एमबीएस अस्पताल भी पहुंचे, जहां पर उन्होंने स्थिति को कंट्रोल में करने की कोशिश की है. इसके बाद भी कुछ परिजन कैथूनीपोल थाने पर भी पहुंच गए. वहां भी हंगामा किया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दबाव भी बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details