रामगंजमंडी (कोटा).मोड़क थाना क्षेत्र में दरा मुकुन्दरा के सुंदरपुरा चौक रेलवे ट्रेक पर गुरुवार एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कनवास अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
कांस्टेबल मुरारीलाल ने बताया, दरा मुकुन्दरा के बीच रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक के शव की रेलवे लाइन पर पड़े होने की सूचना मिली. उसके बाद पुलिस जाप्ते सहित घटना स्थल पर पहुंचे, जहां ट्रेन की चपेट में आने से युवक का शरीर क्षत-विक्षत स्थिति में मिला. तुरंत रेलवे कर्मचारियों की मदद से शव को रेलवे ट्रैक से हटवाया गया. उसी दौरान पुलिस ने युवक की शिनाख्त के लिए आसपास सर्च किया तो कुछ दूर युवक का पर्स और बाइक मिली. पर्स में मृतक का आधार कार्ड था, जिससे मृतक की पहचान विपिन गुप्ता (30) पुत्र प्रेमचंद गुप्ता निवासी झालावाड़ के रूप में हुई.