कोटा.कोटा यूनिवर्सिटी में चिकित्सा विभाग और निजी कोचिंग संस्थान की ओर से चलाए जा रहे कोविड सेंटर में मरीजों को आध्यात्मिक माहौल में इलाज पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान बना रहा है. यहां पर भर्ती होने वाले मरीजों को दवाओं के साथ सुबह में संगीतमय योगा करवाया जाता है. साथ ही शाम को संध्या आरती की जाती है. जिससे भर्ती कोविड मरीजों को एक अलग ऊर्जा मिलती है.
वही शनिवार को मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल और निजी कोचिंग संस्थान के निदेशक ने कोविड केयर सेंटर पर हवन किया गया. हवन में 101 बार गायत्री मंत्र जाप किये गए. इस पर प्रिंसिपल विजय सरदाना ने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर पर मरीजों के इलाज में दवाओं के अलावा अलग-अलग एक्टिविटी की जा रही है.