राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा यूनिवर्सिटी के कोविड केयर सेंटर में शांति के लिए किया गया हवन - kota news

कोटा यूनिवर्सिटी में मेडिकल कॉलेज और निजी कोचिंग संस्थान की ओर से कोविड केयर सेंटर में शनिवार को हवन किया गया. जिसमें मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल और कोचिंग संस्थान के निदेशक ने कोरोना खात्मे के लिए आहुतियां दी.

Yagya in covid Care Center
कोविड केयर सेंटर में यज्ञ

By

Published : May 15, 2021, 4:06 PM IST

कोटा.कोटा यूनिवर्सिटी में चिकित्सा विभाग और निजी कोचिंग संस्थान की ओर से चलाए जा रहे कोविड सेंटर में मरीजों को आध्यात्मिक माहौल में इलाज पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान बना रहा है. यहां पर भर्ती होने वाले मरीजों को दवाओं के साथ सुबह में संगीतमय योगा करवाया जाता है. साथ ही शाम को संध्या आरती की जाती है. जिससे भर्ती कोविड मरीजों को एक अलग ऊर्जा मिलती है.

वही शनिवार को मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल और निजी कोचिंग संस्थान के निदेशक ने कोविड केयर सेंटर पर हवन किया गया. हवन में 101 बार गायत्री मंत्र जाप किये गए. इस पर प्रिंसिपल विजय सरदाना ने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर पर मरीजों के इलाज में दवाओं के अलावा अलग-अलग एक्टिविटी की जा रही है.

पढ़ें-कोटा में 'ऑड-इवन' की जगह अब नया फॉर्मूला, सड़कों पर नजर आएंगे केवल 20 फीसदी ऑटो

वही शनिवार को मरीजों की जल्दी रिकवरी के लिए यज्ञ कर प्रार्थना की गई. इसके लिए आर्य समाज को बहुत शुभकामना देते है, जिन्होंने इस दुख की घड़ी में मरीजों को स्वस्थ्य होने के लिए यह यज्ञ का आयोजन रखा. उन्होंने बताया कि दवा अपना काम कर रही है इसके साथ ही योगा, यज्ञ, पूजा और आरती इन सबसे मरीजों का मनोबल बढ़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details