कोटा.कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कोटा जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने पूरे जिले में दो दिन का लॉकडाउन लगाया हुआ है, जिसके चलते पूरा शहर बंद है. हालांकि सरकारी ऑफिस और कलेक्ट्री परिसर खुला हुआ है. लेकिन दुकानें पूरी तरह बंद करने के आदेश जारी है. लेकिन जहां से लॉकडाउन की पालना करवाई जा रही है. वहीं पर दुकानें खुली हुई नजर आईं.
आपको बता दें कि कलेक्ट्री परिसर में जेरॉक्स और खानपान की दुकानें खुली रहीं. इतना ही नहीं इन दुकानों पर कलेक्ट्री परिसर के कर्मचारी भी बैठे हुए नजर आए. ऐसे में जब दुकानें खुलने के लिए दुकानदारों से बात की तो उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने ही दुकानें खोलने के लिए बोला है, जिससे जेरॉक्स और चाय मिल सके.