राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: कलेक्ट्री परिसर में ही उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां - xerox & paan shop

जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए सरकार, प्रशासन और आमजन अपनी महती भूमिका निभा रहा है. वहीं दूसरी तरफ कोटा जिला कलेक्टर ने जिले में दो दिन का लॉकडाउन लागू किया हुआ है. बावजूद इसके भी कलेक्ट्री परिसर में ही लॉकडाउन की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई.

कोटा कलेक्ट्रेट परिसर  जेरॉक्स और पान की दुकान  कोरोना संक्रमण के चेन  कोटा जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़  kota news  rajasthan news  lockdown in kota  corona transition chain  xerox & paan shop
कोटा में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

By

Published : Aug 4, 2020, 3:30 PM IST

कोटा.कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कोटा जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने पूरे जिले में दो दिन का लॉकडाउन लगाया हुआ है, जिसके चलते पूरा शहर बंद है. हालांकि सरकारी ऑफिस और कलेक्ट्री परिसर खुला हुआ है. लेकिन दुकानें पूरी तरह बंद करने के आदेश जारी है. लेकिन जहां से लॉकडाउन की पालना करवाई जा रही है. वहीं पर दुकानें खुली हुई नजर आईं.

कोटा में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

आपको बता दें कि कलेक्ट्री परिसर में जेरॉक्स और खानपान की दुकानें खुली रहीं. इतना ही नहीं इन दुकानों पर कलेक्ट्री परिसर के कर्मचारी भी बैठे हुए नजर आए. ऐसे में जब दुकानें खुलने के लिए दुकानदारों से बात की तो उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने ही दुकानें खोलने के लिए बोला है, जिससे जेरॉक्स और चाय मिल सके.

यह भी पढ़ेंःकोटा: लॉकडाउन बेअसर... शहर की सड़कों पर दौड़ रहे वाहन, बाजार पूरी तरह बंद

कलेक्ट्री परिसर में जेरॉक्स करवाने आए कर्मचारी से पूछा गया तो उसने बताया कि अधिकारी जेरॉक्स के लिए भेजते हैं. यहां पर जेरॉक्स करवाने आए हैं. ऐसे में जब उनसे लॉकडाउन में दुकानें बंद रखने की बात की गई तो उसने बताया कि यह दुकानें अधिकारियों ने ही खुलवा रखी हैं.

गौरतलब है कि कोटा में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जिला प्रशासन ने हर रविवार को लॉकडाउन का निर्णय लिया था. इसके बाद सभी बाजारों को 8 बजे तक बंद करवाने के भी निर्देश जारी किए हुए हैं. उसके बाद 4 और 5 अगस्त को भी लॉकडाउन रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details