कोटा.जिला प्रशासन कोचिंग संस्थान और हॉस्टल एसोसिएशन के साथ-साथ अन्य संस्थाओं की ओर से आयोजित कोटा कार्निवल "कोका" शुरू हो गया है. हजारों की संख्या में स्टूडेंट कॉमर्स कॉलेज के मैदान में आ रहे हैं. झूलों के बाहर और जहां पर गेम्स और एक्टिविटी हो रही है वहां छात्रों की लंबी-लंबी कतारें लग रही है.
साथ ही स्टेज पर लगातार परफॉर्मेंस हो रहे हैं. जिनमें कोचिंग स्टूडेंट्स के साथ-साथ स्टैंड अप कॉमेडियन और डांसर परफॉर्म कर रहे हैं. डीजे के शोर पर मैदान में मौजूद हर स्टूडेंट झूम रहा है. करियर सिटी कोटा में विद्यार्थियों के करियर बनाने के साथ-साथ संस्कार देने और सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास को ही इस क्रम में देखा जा रहा है. पूरे मैदान में झूले, डोलर, नाव, बंजी और जम्पी सहित कई अन्य झूले भी लगाए गए हैं. इसके अलावा फुटबॉल, बॉक्सिंग, बैलून शूट, आर्चरी, पपेट शो, क्रिकेट व रॉक क्लाइंबिंग के गेम्स भी आयोजित हो रहे हैं. तीन डीजे आपस में परफॉर्म करेंगे और इन डीजे के दौरान स्टूडेंट डांस करेंगे.