राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वर्ल्ड बिगेस्ट यूथ फेस्टिवल 'कोका' का आगाज...हजारों स्टूडेंट्स दिखा रहे अपना हुनर - कोटा में कोका कार्निवल

कोटा के कॉमर्स कॉलेज मैदान में कार्निवल 'कोका' शुरू हो गया है. हजारों की संख्या में स्टूडेंट कॉमर्स कॉलेज के मैदान में आ रहे हैं. लंबी-लंबी कतारें यहां पर झूलों के बाहर और जहां पर गेम्स व एक्टिविटी हो रही है, वहां पर लग रही है. साथ ही स्टेज पर लगातार परफॉर्मेंस हो रहे हैं. जिनमें कोचिंग स्टूडेंट्स के साथ-साथ स्टैंड अप कॉमेडियन और डांसर परफॉर्म कर रहे हैं. डीजे के शोर पर मैदान में मौजूद हर स्टूडेंट झूम रहा है और जो शिक्षा के तनाव को कम करने के लिए आयोजन किया गया है. उसका आनंद उठा रहा है.

वर्ल्ड बिगेस्ट यूथ फेस्टिवल, world biggest Youth Festival, kota news, कोटा की न्यूज
वर्ल्ड बिगेस्ट यूथ फेस्टिवल 'कोका' का आगाज...

By

Published : Feb 1, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 3:47 PM IST

कोटा.जिला प्रशासन कोचिंग संस्थान और हॉस्टल एसोसिएशन के साथ-साथ अन्य संस्थाओं की ओर से आयोजित कोटा कार्निवल "कोका" शुरू हो गया है. हजारों की संख्या में स्टूडेंट कॉमर्स कॉलेज के मैदान में आ रहे हैं. झूलों के बाहर और जहां पर गेम्स और एक्टिविटी हो रही है वहां छात्रों की लंबी-लंबी कतारें लग रही है.

वर्ल्ड बिगेस्ट यूथ फेस्टिवल 'कोका' का आगाज...

साथ ही स्टेज पर लगातार परफॉर्मेंस हो रहे हैं. जिनमें कोचिंग स्टूडेंट्स के साथ-साथ स्टैंड अप कॉमेडियन और डांसर परफॉर्म कर रहे हैं. डीजे के शोर पर मैदान में मौजूद हर स्टूडेंट झूम रहा है. करियर सिटी कोटा में विद्यार्थियों के करियर बनाने के साथ-साथ संस्कार देने और सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास को ही इस क्रम में देखा जा रहा है. पूरे मैदान में झूले, डोलर, नाव, बंजी और जम्पी सहित कई अन्य झूले भी लगाए गए हैं. इसके अलावा फुटबॉल, बॉक्सिंग, बैलून शूट, आर्चरी, पपेट शो, क्रिकेट व रॉक क्लाइंबिंग के गेम्स भी आयोजित हो रहे हैं. तीन डीजे आपस में परफॉर्म करेंगे और इन डीजे के दौरान स्टूडेंट डांस करेंगे.

पढ़ेंः कोटा: मानसिक रूप से बीमार विवाहिता ने 10 माह की मासूम के साथ नदी में कूदकर दी जान

आयोजकों का कहना है कि देश में पहली बार इस तरह का यूथ फेस्टिवल आयोजित हो रहा है जिसमें दो लाख स्टूडेंट शामिल होंगे. हर स्टूडेंट को यहां पर एक्टिविटी में निशुल्क पार्टिसिपेट करने को मिल रहा है. कोचिंग संस्थानों ने उन्हें तीन हजार के कूपन दिए हैं, जो उन्हें बिल्कुल निशुल्क मिले हैं. जिसकी वजह से ही वे सब यहां के गेम्स और एक्टिविटी में पार्टिसिपेट कर सकते हैं और पढ़ाई के तनाव को कम कर सकते हैं. ईटीवी भारत ने स्टूडेंट्स से भी बात की इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें इस तरह का इवेंट पहले कभी नहीं देखने को मिला है और उन्हें काफी मजा आ रहा है.

Last Updated : Feb 1, 2020, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details