कोटा.भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कोटा जिला मुख्यालय पर किसानों, बेरोजगारों और आम जनता की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष और केशोरायपाटन की विधायक चंद्रकांता मेघवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर पहुंचे. यहां पर अपनी मांगों को लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू ने कहा कि कोरोना जयपुर, जोधपुर और कोटा में अनियंत्रित हो गया है. व्यवस्थाएं सरकार नहीं संभाल पा रही है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो आगामी दिनों में स्थिति और विकट हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद कोरोना का नाम लेकर छुप कर बैठ गए हैं. जबकि अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए उन्हें डटे रहना चाहिए.
पढ़ें-जयपुरः बीजेपी का हल्ला बोल कार्यक्रम, जिला मुख्यालयों पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन