रामगंजमंडी (कोटा).जिले के मोड़क में स्थित एक निजी सीमेंट फैक्ट्री में मंगलवार को जेसीबी मशीन से कोयला खाली करते समय एक श्रमिक चपेट (Worker Dies in cement factory) में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर कार्यरत मजदूरों ने युवक को मोड़क अस्पताल पहुंचाया, जहां श्रमिक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
मोड़क पुलिस ने बताया कि सीमेंट फैक्ट्री में श्रमिक की मौत का मामला सामने आया है, जो कोयला खाली करते समय क्रेन की चपेट में आ गया. जिसे मोड़क सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने श्रमिक युवक गंगा रावत पुत्र रामभज्जू उम्र 46 वर्ष निवासी बिहार को मर्त घोषित कर दिया है.