राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Worker Dies in Cement Factory : सीमेंट फैक्ट्री में हुआ दर्दनाक हादसा, श्रमिक की मौके पर मौत - ETV Bharat Rajasthan News

कोटा जिले के मोड़क में स्थित एक निजी सीमेंट फैक्ट्री में मंगलवार को जेसीबी मशीन से कोयला खाली करते समय एक श्रमिक चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत (Worker Dies in cement factory) हो गई.

Worker Dies in cement factory
Worker Dies in cement factory

By

Published : Feb 15, 2022, 9:08 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले के मोड़क में स्थित एक निजी सीमेंट फैक्ट्री में मंगलवार को जेसीबी मशीन से कोयला खाली करते समय एक श्रमिक चपेट (Worker Dies in cement factory) में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर कार्यरत मजदूरों ने युवक को मोड़क अस्पताल पहुंचाया, जहां श्रमिक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

मोड़क पुलिस ने बताया कि सीमेंट फैक्ट्री में श्रमिक की मौत का मामला सामने आया है, जो कोयला खाली करते समय क्रेन की चपेट में आ गया. जिसे मोड़क सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने श्रमिक युवक गंगा रावत पुत्र रामभज्जू उम्र 46 वर्ष निवासी बिहार को मर्त घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: पिकअप चालक ने महिला श्रमिक पर चढ़ाई गाड़ी, CCTV में कैद हुआ हादसा

मृतक युवक कई सालों से सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत था. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है और परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details